Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में 43 सीटों पर आज से नामांकन शुरू, 13 नवंबर को होगा मतदान

Edited By Khushi, Updated: 18 Oct, 2024 11:34 AM

jharkhand assembly elections nomination starts from today

झारखंड में पहले चरण के तहत 13 नवंबर को 43 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार को शुरू होगी।

रांची: झारखंड में पहले चरण के तहत 13 नवंबर को 43 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार को शुरू होगी।

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नामांकन पत्र 25 अक्टूबर तक दाखिल किये जाएंगे। वहीं 30 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते है। नामांकन प्रक्रिया पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगी और अपराह्न 3 बजे समाप्त होगी। झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने कहा, "13 नवंबर को 43 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू होगी। उम्मीदवार छुट्टी वाले दिनों को छोड़कर पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे के बीच नामांकन दाखिल कर सकेंगे।”

इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की सुविधा दी गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि के अनुसार ऑनलाइन नॉमिनेशन सुविधा एप के जरिए भरे जा सकते हैं, जिसके लिए आरओ कार्यालय में व्यवस्था की गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि के अनुसार दिन के 11 बजे से नामांकन लेना शुरू कर दिया जाएगा। नामांकन स्थल के 100 मीटर के परिधि में सिर्फ तीन गाड़ियों के प्रवेश की ही अनुमति है। इसके लिए नामांकन के लिए सिर्फ चार लोग ही कक्ष में जा सकते हैं। इसके अलावा प्रत्याशियों के लिए कम से कम 10 लोगों का प्रपोजल जरूरी है। सामान्य प्रत्याशी के लिए 10 हजार रुपए जमानत राशि जमा करनी होगी जबकि एससी-एसटी कैंडिडेट को 5 हजार रुपए की जमानत राशि जमा करनी होगी। नामांकन करने वाले हर प्रत्याशी को फार्म 26 पूरा भरना होगा। प्रत्याशियों को अपने आपराधिक मामलों की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा उन्हें इसकी जानकारी कम से कम 3 अखबारों में प्रकाशित करवानी होगी। प्रत्याशियों को अपने खर्च का ब्योरा भी चुनाव आयोग को देना होगा। किसी पर्चे में किसी तरह की गड़बड़ी होने या जानकारी न देने पर पर्चा रद्द किया जा सकता है।

बता दें कि झारखंड में 2 चरण में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए 43 सीटों पर 13 नवंबर जबकि दूसरे चरण में 38 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी। पहले चरण में 13 नवंबर को जिन सीटों पर मतदान होगा, उनमें कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटेनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर विधानसभा सीट शामिल है। वहीं दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पोड़ैयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली व खिजरी विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!