सर्वजन पेंशन योजना के माध्यम से जरुरतमंदों को आर्थिक मदद देने वाला देश का पहला राज्य बना झारखंड

Edited By Diksha kanojia, Updated: 09 Jun, 2022 07:47 PM

jharkhand became the first state in the country to provide financial

मुख्यमंत्री ने इस कार्य का शुभारंभ गुमला से किया है। इससे पूर्व नवंबर 2021 में सर्वजन पेंशन योजना लागू की गई थी, जिसके द्वारा योजनाओं की पात्रता का सरलीकरण किया गया था, ताकि सभी योग्य व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जोड़ा जा सके। इसका...

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद सर्वजन पेंशन योजना के अधीन राज्य के सभी योग्य व्यक्तियों को विशेष अभियान चलाते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से आच्छादित करने की योजना पर सरकार ने आठ जून से कार्य शुरू कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने इस कार्य का शुभारंभ गुमला से किया है। इससे पूर्व नवंबर 2021 में सर्वजन पेंशन योजना लागू की गई थी, जिसके द्वारा योजनाओं की पात्रता का सरलीकरण किया गया था, ताकि सभी योग्य व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जोड़ा जा सके। इसका प्रतिफल सरकार को प्राप्त हुआ। सर्वजन पेंशन योजना लागू होने से पहले राज्य योजनान्तर्गत संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं में लाभुकों की कुल संख्या 9,78,730 थी। योजना लागू करने के बाद लाभुकों की कुल संख्या 13,76,225 हो गई। कुल 3,97,495 नये लाभुकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ दिया गया। राज्य सरकार ने प्रत्येक सुयोग्य व्यक्ति को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ देने का लक्ष्य तय किया है।

सरकार ने एक अनुमान के अनुसार मतदाता सूची में अंकित उम्र के आधार पर 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की संख्या एवं वृद्धा पेंशन प्राप्त कर रहे लाभुकों की जिलावार संख्या की समीक्षा करने पर 15,03,486 लोग सर्वजन पेंशन योजना से आच्छादित नहीं पाए गए। इनमें बोकारो के 12527, चतरा के 20093, देवघर के 46868, धनबाद के 142045, दुमका के 37034, गढ़वा के 5660, गिरिडीह के 11666, गोड्डा के 55496, गुमला के 48628, हजारीबाग के 106363, जामताड़ा के 9776, खूंटी के 30689, कोडरमा के 24640, लातेहार के 24858, लोहरदगा के 7653, पलामू के 46610, पूर्वी सिंहभूम के 154414, रामगढ़ के 44476, रांची के 230098, साहेबगंज के 56274, सरायकेला - खरसावां के 36521, सिमडेगा के 32881 एवं पश्चिमी सिंहभूम के 65408 व्यक्ति शामिल हैं।

सर्वजन पेंशन योजना से सभी सुयोग्य व्यक्तियों को चिह्नित कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जोड़ने का कार्य शुरू हो चुका है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं शहरी क्षेत्रों में अंचल अधिकारी द्वारा अपने अपने प्रखंड में प्रत्येक मतदान केंद्र के स्तर पर दल का गठन किया जा रहा है। इस दल के सदस्यों को मतदाता केंद्रों की सूची एवं विनिन्न योजनाओं के लिए लाभुकों की पात्रता से संबंधित विवरणी और पर्याप्त संख्या में प्रपत्र उपलब्ध कराया जा रहा है। बी एल ओ, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका का दल घर घर जाकर सर्वेक्षण करेगा तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभ से वंचित योग्य लाभुकों का विवरण अंकित कर आवश्यक कागजात प्राप्त करते हुए भौतिक सत्यापन करेगा। साथ ही किसी योग्य लाभुक के पास आवश्यक दस्तावेज नहीं होने की स्थिति में लाभुक से आवेदन प्राप्त करते हुए विशेष अभियान के रूप में संबंधित प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!