Edited By Harman, Updated: 13 Feb, 2025 03:48 PM
![jharkhand s pensioners will get 3 months pension together](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_48_118787618jharkhandpensionscheme.-ll.jpg)
झारखंड में लंबे समय से इंतजार कर रहे बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग पेंशनधारियों को जल्द ही पेंशन राशि मिल जाएगी। समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इन लाभार्थियों को एक साथ तीन महीने यानी अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर की पेंशन राशि मिलेगी।
Jharkhand Pension: झारखंड में लंबे समय से इंतजार कर रहे बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग पेंशनधारियों को जल्द ही पेंशन राशि मिल जाएगी। समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इन लाभार्थियों को एक साथ तीन महीने यानी अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर की पेंशन राशि मिलेगी।
11,80,191 पेंशनधारियों को एक साथ मिलेगी 3 माह की पेंशन
मिली जानकारी के मुताबिक फरवरी महीने के आखिर तक या मार्च की शुरुआत में लाभुकों को तीन महीने की पेंशन एक साथ वितरित की जाएगी। पेंशन सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। झारखंड के 11,80,191 पेंशनधारियों को चार माह बाद एक साथ तीन महीने की पेंशन दी जाएगी।
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से पेंशन की राशि का दी जाती
बता दें कि पेंशन योजनाओं के तहत केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से पेंशन की राशि दी जाती है। राज्य में वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन के लिए प्रति माह 1000 रुपये दिये जाते हैं। झारखंड राज्य में पेंशन योजनाओं के तहत 9,02,998 वृद्ध, 2,51,780 विधवा और 25,413 दिव्यांग लाभुक पेंशन प्राप्त करते हैं। वहीं पलामू जिले में पेंशन पाने वाले सबसे अधिक लाभुक है। जिले में पेशनधारियों की संख्या 88,577 है, जिसमें 76,108 वृद्धा पेंशन प्राप्त करते हैं।