Jharkhand Weather: अगले 48 घंटे बाद पूरे झारखंड में बिगड़ने वाला है मौसम, IMD ने लोगों से की सावधान रहने की अपील

Edited By Khushi, Updated: 09 Apr, 2025 11:15 AM

jharkhand weather weather is going to deteriorate in entire

Jharkhand Weather: झारखंड के मौसम में बदलाव लगातार जारी है। राज्य में कभी बारिश तो कभी तेज धूप देखने को मिल रही है। वहीं, मौसम विभाग ने राज्य में अगले 2 दिनों तक वज्रपात और हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है।

Jharkhand Weather: झारखंड के मौसम में बदलाव लगातार जारी है। राज्य में कभी बारिश तो कभी तेज धूप देखने को मिल रही है। वहीं, मौसम विभाग ने राज्य में अगले 2 दिनों तक वज्रपात और हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है।

PunjabKesari

मौसम विभाग के मुताबिक 10 और 11 तारीख को बादल छाए रहेंगे। मेघ गर्जन के साथ कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। 10 अप्रैल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जिसमें पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज के साथ-साथ रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी तथा रामगढ़ जिले शामिल हैं। 11 अप्रैल को राज्य के उत्तर-पश्चिमी भाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन और तेज हवा का झोंका चलने की संभावना है। इस दौरान आकाश में बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। वहीं, 12 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी, मध्य एवं उत्तर-पूर्वी भाग में मेघ गर्जन, तेज हवा का झोंका और वज्रपात की संभावना है।

PunjabKesari

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे बाद पूरे झारखंड में मौसम बिगड़ने वाला है। इस दौरान लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। बहुत अधिक जरूरी पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!