भाजपा के 'व्हिस्पर कैंपेन' के खिलाफ खुलकर कैंपेन करें झामुमो: विनोद कुमार पांडेय

Edited By Khushi, Updated: 19 Nov, 2024 11:17 AM

jmm should campaign openly against bjp s  whisper campaign

झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने बयान जारी कर कहा कि बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बंगाल से आए लोग - जिन विधानसभाओं में चुनाव हो रहे हैं, वहां चौक-चौराहों पर चुनाव पर चर्चा करते हुए दिख रहे हैं, यह भाजपा का नया शिगूफा है, जिसे...

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने बयान जारी कर कहा कि बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बंगाल से आए लोग - जिन विधानसभाओं में चुनाव हो रहे हैं, वहां चौक-चौराहों पर चुनाव पर चर्चा करते हुए दिख रहे हैं, यह भाजपा का नया शिगूफा है, जिसे 'व्हिस्पर कैंपेन' कहते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए हर विधानसभा में मोटी रकम खर्च कर दी गई है। सभी झारखंड वासियों से अपील है कि आप सब हेमंत सोरेन के लिए आज और कल 'व्हिस्पर' नहीं, खुलकर कैंपेन करें - क्योंकि झारखंडियों के स्वभाव में डरना और धीरे-धीरे चोरी से बोलना नहीं होता।

"अब सीधा पांच साल बाद ये चुनावी गिद्ध लौटेंगे"
पांडेय ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा से सवाल पूछा है। पूछा है कि क्या 20 साल के भाजपा की लूट का हिसाब लिया है हिमंता ने? उन्हें सलाह देते हुए कहा कि असम जाने से पहले, खूंटी में हजारों आदिवासियों के घर चले जाइयेगा, जिन पर भाजपा ने देशद्रोह का झूठा केस लगा दिया था। सिमडेगा में संतोषी के घर चले जाईएगा, नहीं तो उस बेटी के पिता के यहां, जिसे भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री ने भरे मंच में लताड़ कर बेइज्जत करने का काम किया था। उन्होंने हिमंता से कहा है कि वह उन पारा शिक्षकों के घर भी जा सकते हैं जिन्हें जेल में डालने का पूर्व की भाजपा सरकार ने काम किया था। बोला था होटवार जेल भेज देंगे, दफा पर दफा लगवा देंगे। उन्होंने हिमंता से कहा है कि भाजपा से लड़ने के लिए यहां झारखंडी शेर हेमंत सोरेन हैं। अब आपका झूठ सब खत्म हो गया है तो आप असम में हमारे झारखण्डी भाई-बहनों से किये झूठे वादों को पूरा करने का काम करें। नहीं तो हेमन्त जी वहां भी आपके झूठ को नहीं बख्शेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव का प्रचार थम गया है। इसके साथ ही सूबे में महीनों से जमे घुसपैठियों के जाने का समय भी आ गया है। इन मौकापरस्त घुसपैठियों से झारखंड का संबंध बस यही तक का था। अब कल से ये अपना नया ठिकाना तलाशने दिल्ली और बिहार जाएंगे, वहां के लोगों में फूट डालेंगे और फिर वहां चुनाव खत्म होने पर फिर किसी दूसरे राज्य चले जाएंगे। ऐसे बहरूपिये सिर्फ आपके हिस्से के हक़ से अपना ‘‘रिचार्ज लेकर हवा हो जाते हैं। अब सीधा पांच साल बाद ये चुनावी गिद्ध लौटेंगे। झारखंड को बांटने का सपना लेकर आए इन गिद्दों को अपने मत के रूप में अंतिम तमाचा जड़ने का समय है।

"भाजपा ने 20 साल झारखंड को दोनों हाथों से लूटने का काम किया"
सरमा ने कहा कि भाजपा ने 20 साल झारखंड को दोनों हाथों से लूटने का काम किया, इसे जानबूझकर पिछड़ा रखने का काम किया। वहीं, अबुआ सरकार ने विकास की लंबी लकीर खींची है। राज्यवासियों के आशीर्वाद से हम राज्य पर लगे पिछड़ेपन का दंश हटाने के लिए मजबूती से आगे बढ़ेंगे। भाजपा करोड़ों खर्च कर झारखंडी शेर हेमन्त जी के खिलाफ झूठा प्रचार करती है, वहीं हेमन्त जी राज्य के अपने युवा, अपने बुजुर्ग, अपनी माताओं-बहनों, किसान, मजदूर जैसे राज्य के करोड़ों लोगों को हक़-अधिकार देने के लिए योजनाओं पर करोड़ों रुपए खर्च करते हैं। पांडेय के अनुसार अबुआ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में कोई जाति का भेदभाव नहीं होता। यदि आप आयकर देने में सक्षम नहीं हैं और आप झारखंडी हैं, तो आपको अपनी अबुआ सरकार की योजनाओं का लाभ अवश्य मिलेगा। चाहे वह माईयां सम्मान योजना 200 यूनिट बिजली मुफ्त (40 लाख परिवारों के पूरी तरह नि:शुल्क) एक बार में पूरी बकाया बिजली बिल माफी अबुआ आवास या फिर 15 लाख का नि:शुल्क इलाज इन सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सिर्फ दो ही मुख्य शर्तें हैं: आप आयकर देने में सक्षम नहीं हैं आप झारखंडी हैं केंद्र की मोदी सरकार की कोई भी योजना उठाकर देख लीजिए - वह समाज को जाति-धर्म के आधार पर विभाजित करती है। हम जोड़ते हैं और जोड़ते रहेंगे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!