Edited By Khushi, Updated: 10 Nov, 2024 10:34 AM
आज यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झारखंड आ रहे हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक विशाल रोड शो का नेतृत्व करेंगे और 2 रैलियों को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 1 बजे बोकारो...
रांची: आज यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झारखंड आ रहे हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक विशाल रोड शो का नेतृत्व करेंगे और 2 रैलियों को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 1 बजे बोकारो में और उसके बाद सवा 3 बजे गुमला में जनसभा को संबोधित करेंगे।
जानकारी के मुताबिक शाम को प्रधानमंत्री मोदी रांची में एक रोड शो करेंगे। रोड शो शाम करीब 5.15 बजे ओटीसी ग्राउंड से शुरू होकर न्यू मार्केट चौक पर समाप्त होगा। बता दें कि मोदी बोकारो के चंदनकियारी में भाजपा उम्मीदवार और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के लिए प्रचार करेंगे। गुमला में वह भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत के लिए वोट मांगेंगे। वहीं, पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर राज्य पुलिस एक्टिव मोड पर है। यातायात पुलिस द्वारा जारी परामर्श के अनुसार रांची में दोपहर दो बजे से रात आठ बजे के बीच सभी छोटे और बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
जिला प्रशासन ने रोड शो के मद्देनजर बिरसा मुंडा हवाई अड्डे और सहजानंद चौक के बीच 200 मीटर के दायरे में ‘नो फ्लाइंग जोन' घोषित कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक निषेधाज्ञा भी लागू की गई है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए रातू रोड को पूरी तरह तैयार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री का रोड शो रविवार को न्यू मार्केट से ओटीसी ग्राउंड तक होने वाला है। इसके लिए रातू रोड को पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है। एलिवेटेड पुल के निर्माण के कारण रातू रोड की स्थिति काफी खराब है। रातू रोड में छोटे-छोटे गड्ढे हो गये थे। रोड को पूरी तरह से बना दिया गया है। इतना ही नहीं न्यू मार्केट चौक से पिस्का मोड़ से आगे तक रोड के दोनों ओर दो लेयर में बैरिकेडिंग की जा रही है और वहां सुरक्षा बल तैनात कर दिये जायेंगे, ताकि कोई भी व्यक्ति या वाहन रोड में न आ सके। ज्ञात हो कि झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।