"पत्रकारों को समाज का सशक्त प्रहरी माना जाता है", रघुबर दास ने कहा- उन्हें निडरता से अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए

Edited By Khushi, Updated: 16 Dec, 2024 10:59 AM

journalists are considered to be the strong watchdogs of society

जमशेदपुर प्रेस क्लब द्वारा बीते रविवार को 18वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास ने कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र की जिम्मेदारी सिर्फ खबरें प्रसारित करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि समाज का मार्गदर्शन करने के...

जमशेदपुर: जमशेदपुर प्रेस क्लब द्वारा बीते रविवार को 18वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास ने कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र की जिम्मेदारी सिर्फ खबरें प्रसारित करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि समाज का मार्गदर्शन करने के अलावा लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना भी है।

दास ने कहा कि पत्रकारों को समाज का सशक्त प्रहरी माना जाता है और उन्हें रचनात्मक बदलाव लाने के लिए निडरता से अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। दास ने कहा कि लोकतंत्र की स्थापना में पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका है क्योंकि इससे न केवल सरकार में पारदर्शिता आएगी बल्कि जनता की आवाज भी बुलंद होगी।

दास ने कहा कि विकास और प्रगति के युग में समाज की बेहतरी के लिए पत्रकारिता क्षेत्र को विशेष रूप से सरकार और जनता से संबंधित मुद्दों के संबंध में तथ्यों के साथ सूचना के प्रसार और विचारों को साझा करने की आवश्यकता है। वहीं, इस कार्यक्रम में सेवा के दौरान दिवंगत हुए पत्रकारों के परिवार के सदस्य भी शामिल थे।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!