Edited By Khushi, Updated: 16 Dec, 2024 10:59 AM
जमशेदपुर प्रेस क्लब द्वारा बीते रविवार को 18वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास ने कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र की जिम्मेदारी सिर्फ खबरें प्रसारित करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि समाज का मार्गदर्शन करने के...
जमशेदपुर: जमशेदपुर प्रेस क्लब द्वारा बीते रविवार को 18वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास ने कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र की जिम्मेदारी सिर्फ खबरें प्रसारित करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि समाज का मार्गदर्शन करने के अलावा लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना भी है।
दास ने कहा कि पत्रकारों को समाज का सशक्त प्रहरी माना जाता है और उन्हें रचनात्मक बदलाव लाने के लिए निडरता से अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। दास ने कहा कि लोकतंत्र की स्थापना में पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका है क्योंकि इससे न केवल सरकार में पारदर्शिता आएगी बल्कि जनता की आवाज भी बुलंद होगी।
दास ने कहा कि विकास और प्रगति के युग में समाज की बेहतरी के लिए पत्रकारिता क्षेत्र को विशेष रूप से सरकार और जनता से संबंधित मुद्दों के संबंध में तथ्यों के साथ सूचना के प्रसार और विचारों को साझा करने की आवश्यकता है। वहीं, इस कार्यक्रम में सेवा के दौरान दिवंगत हुए पत्रकारों के परिवार के सदस्य भी शामिल थे।