सुसाइड या मर्डर! JPSC टॉपर शालिनी विजय मां और भाई के साथ कमरे में पाई गई मृत, जांच में जुटी पुलिस

Edited By Harman, Updated: 22 Feb, 2025 03:27 PM

jpsc topper shalini vijay found dead in room with mother and brother

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) परीक्षा की पहली महिला टॉपर शालिनी विजय अपने भाई IRS अधिकारी मनीष विजय और मां शकुंतला अग्रवाल के साथ रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गईं हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले में मौत का सही कारण का पता लगाने के लिए अपनी जांच...

JPSC topper Shalini Vijay: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) परीक्षा की पहली महिला टॉपर शालिनी विजय अपने भाई IRS अधिकारी मनीष विजय और मां शकुंतला अग्रवाल के साथ रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गईं हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले में मौत का सही कारण का पता लगाने के लिए अपनी जांच तेज कर दी है। 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि केन्द्रीय उत्पाद शुल्क एवं जीएसटी के अतिरिक्त आयुक्त मनीष के कोच्चि में स्थित सरकारी आवास पर इन तीनों का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए हैं। मनीष और शालिनी के शव फंदे से लटके पाए गए, जबकि मां शकुंतला अपने बिस्तर पर मृत पाई गईं। शकुंतला के शरीर को एक सफेद कपड़े में लपेटा गया था और उस पर फूल डाले गए थे। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि भाई-बहन ने आत्महत्या की है।  

हालांकि, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनकी मां की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा। पुलिस को पता चला है कि मनीष ने 14 फरवरी को फूल खरीदे थे। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को मनीष की डायरी में 15 फरवरी की एक प्रविष्टि भी मिली, जिसमें निर्देश दिया गया था कि कुछ दस्तावेज उनकी छोटी बहन को सौंप दिए जाएं जो फिलहाल दुबई में हैं। पुलिस ने बताया कि उनकी छोटी बहन के शनिवार को कोच्चि पहुंचने की उम्मीद है, जिसके बाद शव का परीक्षण किया जाएगा। हालांकि जांचकर्ता सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं, लेकिन अभी तक वे मौतों और मामले के बीच कोई सीधा संबंध स्थापित नहीं कर पाए हैं। 

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अगर मां की मौत स्वाभाविक पाई जाती है तो भाई-बहनों की आत्महत्या दुख के कारण हो सकती है। फिलहाल हमारा ध्यान शव परीक्षण के जरिए मौत के कारण की पुष्टि करने पर है।'' वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के अतिरिक्त आयुक्त मनीष विजय यहां कक्कनाडु स्थित सरकारी आवास में रह रहे थे। अधिकारी कुछ दिनों से छुट्टी पर थे, लेकिन जब वे काम पर नहीं लौटे तो बृहस्पतिवार रात को उनके सहकर्मी उनके घर पहुंचे। दुर्गंध आने पर उन्होंने खुली खिड़की से देखा तो एक शव फंदे से लटका था। इसके बाद पुलिस को तुरंत सूचना दी गई और घर में घुसने पर उन्हें दो और शव मिले।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मनीष की बहन शालिनी को हाल ही में अदालत से एक समन मिला था, जिसमें उन्हें सीबीआई द्वारा जांच किए गए एक मामले के सिलसिले में 15 फरवरी को झारखंड की एक अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया था। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!