Edited By Khushi, Updated: 15 Feb, 2025 01:09 PM
![honour killing in jharkhand brother strangled sister](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_09_007307255honourkilling-ll.jpg)
Honour killing: झारखंड के कोडरमा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां सिर कटी लाश बरामद की गई। वहीं, पुलिस ने मामले में 2 लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
Honour killing: झारखंड के कोडरमा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां सिर कटी लाश बरामद की गई। वहीं, पुलिस ने मामले में 2 लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
पिता ने बेटी के धड़ से सिर को किया अलग
मामला जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के पंचखेरो नदी के समीप का है। बताया जा रहा है कि भाई ने नाबालिग बहन की हत्या कर दी। हत्या में मृतक नाबालिग के पिता भी शामिल है। पिता और 2 भाइयों ने मिलकर नाबालिग के शव को जमुनिया घाट ले जाकर बालू में दफनाया दिया। शव दफनाने से पहले पिता ने बेटी के धड़ से सिर को अलग किया। शव को बालू में गाड़ने से पहले पिता ने धारदार हथियार से धड़ से सिर को अलग किया और उससे कुछ दूरी पर सिर को फेंक दिया, जिसे अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है। इसके अलावा पिता ने लड़की का बांया हाथ, जिसपर टैटू कर उसका नाम लिखा हुआ था, उसे भी काट दिया।
पुलिस के मुताबिक मृतका के छोटे भाई ने अपनी बहन को किसी लड़के के साथ बातचीत करते देख लिया था। इसके बाद गुस्सा मे आकर भाई ने टीवी देखते वक्त अपनी बहन का पीछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद घर के पीछे निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में उसका शव दफना दिया और बाद में इसकी सूचना पिता और बड़े भाई को दी। इसके बाद बड़े भाई ने पुलिस थाने में अपनी बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग को ढूंढना शुरू कर दिया तथा जांच में दोनों भाई और पिता आरोपी पाए गए। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ में सभी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने इस मामले में इस्तेमाल की गई साइकिल, जूट की बोरी और हत्या में प्रयुक्त टांगी भी बरामद किया।