Edited By Khushi, Updated: 12 Jul, 2025 04:57 PM

Latehar News: झारखंड के लातेहार में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Latehar News: झारखंड के लातेहार में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के चंदवा प्रखंड कार्यालय के पास का है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में गई थी। कार्यक्रम खत्म होने के बाद घर लौटने के दौरान उस पर बिजली गिर गई, जिससे वह बेहोश हो गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कहा जा रहा है कि साल 2013 में मृतक महिला के पति और बेटे की मौत भी वज्रपात से हुई थी। इस दौरान वे खेत में काम कर रहे थे।