ऑपरेशन 'आहट'! हटिया स्टेशन पर RPF ने मानव तस्करी की कोशिश की नाकाम, दो नाबालिगों की बचाई जिंदगी

Edited By Harman, Updated: 18 Dec, 2025 09:20 AM

major action at hatia station two minor girls rescued

रांची: झारखंड के रांची रेल मंडल अंतर्गत हटिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने मानव तस्करी के खिलाफ बड़ी कारर्वाई करते हुए दो नाबालिग बच्चियों को सुरक्षित बरामद किया है, जबकि एक संदिग्ध व्यक्ति मोहम्मद मुस्तफा अंसारी को गिरफ्तार किया गया है।

रांची: झारखंड के रांची रेल मंडल अंतर्गत हटिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने मानव तस्करी के खिलाफ बड़ी कारर्वाई करते हुए दो नाबालिग बच्चियों को सुरक्षित बरामद किया है, जबकि एक संदिग्ध व्यक्ति मोहम्मद मुस्तफा अंसारी को गिरफ्तार किया गया है।

मानव तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन ‘आहट’       

रांची रेल मंडल के कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ मानव तस्करी के विरुद्ध लगातार सक्रिय अभियान चला रही है। इसी क्रम में 16 दिसंबर को ऑपरेशन 'आहट' के तहत आरपीएफ पोस्ट हटिया की एएचटीयू टीम एवं डीएनएफटी टीम, रांची मंडल द्वारा स्टेशन परिसर में सघन जांच की जा रही थी। जांच के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या-01 पर वीआईपी गेट के पास दो नाबालिग बच्चियों के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ में बच्चियों की उम्र क्रमश: 12 और 13 वर्ष पाई गई। 

दो बच्चियों को चेन्नई ले जा रहा था मानव तस्कर

जांच में सामने आया कि आरोपी उन्हें काम दिलाने के बहाने चेन्नई ले जा रहा था। आरोपी ने बच्चियों से घरेलू काम कराने के बदले प्रति माह 10 हजार रुपये दिलाने का लालच दिया था। साथ ही उसने बच्चियों की तस्वीरें अपने मोबाइल फोन से व्हाट्सएप पर भेजी थीं और चेन्नई जाने के लिए टिकट भी खरीदे थे। आरपीएफ टीम ने त्वरित कारर्वाई करते हुए दोनों नाबालिग बच्चियों को सुरक्षित बचा लिया और आरोपी मोहम्मद मुस्तफा अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में आज एएचटीयू/कोतवाली थाना, रांची में मामला दर्ज कर आरोपी को आगे की कानूनी कारर्वाई के लिए सौंप दिया गया है। बचाई गई दोनों नाबालिग बच्चियों को संरक्षण एवं देखभाल के लिए प्रेमाश्रय, रांची भेजा गया है। 

इस सफल अभियान में निरीक्षक रूपेश कुमार (आरपीएफ पोस्ट हटिया), महिला निरीक्षक एस. आर. कुजूर, उपनिरीक्षक सूरज राजबंशी, सुनीता तिर्की सहित स्टाफ पी. पान, निधि, सुभालक्ष्मी स्वायन और रेनू की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरपीएफ ने आमजन से अपील की है कि मानव तस्करी या संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत रेलवे सुरक्षा बल या पुलिस को दें, ताकि नाबालिगों को सुरक्षित बचाया जा सके।


 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!