चेहरे पर गमछा लपेटे आए नकाबपोश बदमाश, दुकान में घुसकर मारी गोली; साहिबगंज में दुकानदार की हत्या से मचा हड़कंप

Edited By Khushi, Updated: 05 May, 2025 12:52 PM

masked miscreants came with a towel wrapped

Sahibganj News: झारखंड के साहिबगंज में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब बदमाशों ने एक दुकान में घुसकर दुकानदार की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस आरोपियों की...

Sahibganj News: झारखंड के साहिबगंज में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब बदमाशों ने एक दुकान में घुसकर दुकानदार की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

मामला जिले के कॉलेज रोड स्थित चाणक्य होटल के सामने का है। बताया जा रहा है कि बीते रविवार की रात मृतक दुकानदार अपने मकान के नीचे स्थित जीएस इलेक्ट्रॉनिक्स नामक दुकान में बैठा था। इस दौरान 2 नकाबपोश बाइक सवारों ने दुकान में घुसकर दुकानदार को गोली मार दी। गोली दुकानदार के सीने में लगी। घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए।

आनन-फानन में दुकानदार को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस ने आसपास के दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। फुटेज में दोनों बदमाशों की तस्वीरें कैद हुई हैं, लेकिन बदमाशों ने चेहरा ढक हुआ है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!