जमशेदपुर में उतरने के बाद विमान में आई 'मामूली तकनीकी समस्या': India One Air

Edited By Khushi, Updated: 23 Jul, 2025 05:35 PM

minor technical problem  in the plane after landing

Jharkhand News: अहमदाबाद आधारित क्षेत्रीय एयरलाइन इंडियावन एयर ने बीते मंगलवार को कहा कि 20 जुलाई को यहां सोनारी एयरोड्रोम पर उतरने के बाद उसके एक विमान में ‘‘मामूली तकनीकी समस्या'' आ गई।

Jharkhand News: अहमदाबाद आधारित क्षेत्रीय एयरलाइन इंडियावन एयर ने बीते मंगलवार को कहा कि 20 जुलाई को यहां सोनारी एयरोड्रोम पर उतरने के बाद उसके एक विमान में ‘‘मामूली तकनीकी समस्या'' आ गई।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि रविवार को सेसना 208बी विमान, उड़ान संख्या आईओए 206 शाम 4:09 बजे जमशेदपुर हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया। यह विमान कोलकाता-जमशेदपुर उड़ान पर था। विमान में सवार सभी सात यात्रियों को बिना किसी चोट या परेशानी के सुरक्षित रूप से उतार लिया गया। बयान में कहा गया कि उतरने के बाद कैप्टन को एक छोटी सी तकनीकी समस्या का पता चला। इसमें कहा गया कि विमान का निरीक्षण किया गया और यह पूरी तरह से सेवा योग्य पाया गया तथा वर्तमान में यह सामान्य रूप से संचालित हो रहा है।

बता दें कि जमशेदपुर में स्थित सोनारी एयरपोर्ट पर रविवार (20 जुलाई) की देर शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब इंडिया वन एयर का विमान रनवे फिसल कर घास पर उतर गया। इस विमान में चालक दल के दो सदस्यों के अलावा 09 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। यह विमान भुवनेश्वर से जमशेदपुर आया था। घटना के वक्त तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम ने मोर्चा संभाला और सभी यात्रियों को सकुशल विमान से बाहर निकाला। घटना में एक यात्री को आंशिक चोट आई है। उसका प्राथमिक इलाज किया गया।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!