Edited By Khushi, Updated: 14 Jul, 2025 11:50 AM

Dumka News: झारखंड के दुमका में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वज्रपात की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Dumka News: झारखंड के दुमका में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वज्रपात की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि मसलिया थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का रहने वाला एक युवक खेत से घर लौट रहा था। इस दौरान उस पर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। दूसरी ओर सरैयाहाट थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव की रहने वाली महिला की भी वज्रपात से मौत हो गई। वहीं, जरमुंडी थाना क्षेत्र के रहने वाले 42 वर्षीय रेखा देवी की के ऊपर भी आकाशीय बिजली गिर गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रेखा देवी तेज बारिश के दौरान अपने घर के पास बंधी बकरी को खोलने गई थीं।
बता दें कि झारखंड में मानसून लगातार सक्रिय है। मौसम विभाग द्वारा बार-बार कहा जा रहा है कि जब तक कोई जरूरी काम न हो तब तक घरों से बाहर न निकलें, लेकिन कई लोग इस पर अमल नहीं कर रहे।