यात्रीगण कृपया ध्यान दें: अब लातेहार जिले से होकर गुजरेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, जानें तारीख

Edited By Khushi, Updated: 29 Dec, 2024 02:57 PM

passengers please note now kumbh special train will pass through

रेलवे के हाजीपुर जोन ने चार कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जिसमें से एक ट्रेन लातेहार जिले से होकर गुजरेगी। दरअसल, प्रयागराज में लगने वाला कुंभ को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर पहुंचने लगा है।

लातेहार: रेलवे के हाजीपुर जोन ने चार कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जिसमें से एक ट्रेन लातेहार जिले से होकर गुजरेगी। दरअसल, प्रयागराज में लगने वाला कुंभ को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर पहुंचने लगा है। हर कोई प्रयागराज पहुंचने के लिए ट्रेनों पर सीट आरक्षित कराने की जुगत में है। इस बीच रेलवे के हाजीपुर जोन ने चार कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। चार स्पेशल ट्रेन में से एक ट्रेन लातेहार जिले से होकर गुजरेगी।

बताया जा रहा है कि तितलागढ़-टूंडला-तितलागढ़ 08314 और 083813 लातेहार इलाके से होकर गुजरेगी। तितलागढ़-टूंडला कुंभ स्पेशल ट्रेन 09, 16, जनवरी, 06, 20 एवं 27 फरवरी तितलागढ़ से शाम पांच बजे खुलेगी और पलामू, प्रयागराज से होते हुए टूंडला तक जाएगी। वहीं टुंडला से प्रयागराज, पलामू होते हुए तितलागढ़ 08313 11,18, 25 जनवरी ,08, 22 फरवरी और 01 मार्च को टुंडला जक्शन से शाम पांच बजे खुलेगी और रात 11 बजे तितलागढ़ पहुंचेगी। ट्रेन राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बरकाकाना, टोरी, बरवाडीह, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, जपला, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मीरजापुर, प्रयागराज के रास्ते टुंडला तक जाएगी। यह ट्रेन लातेहार के टोरी, बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर रूकेगी।

कुंभ स्पेशल ट्रेन की जानकारी रेलवे के हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सतीश चंद्र ने साझा की है। वहीं रेलवे की ओर से एक और जानकारी साझा की गई है कि बरकाकाना-वाराणसी और वाराणसी- बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन जो स्पेशल होकर चलती थी अब सामान्य हो गई है। 03359 बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन का नंबर अब 63557 हो गया है, वहीं वाराणसी-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन 03370 अब 63358 हो गई है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!