Edited By Harman, Updated: 18 Dec, 2024 02:14 PM
झारखंड सरकार शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। सरकार ने निर्णय लिया है कि अब प्रदेश के सरकारी विद्यालयों को दिल्ली के सरकारी स्कूलों के तर्ज पर विकसित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने बताया कि वे शिक्षा विभाग के कुछ...
रांची: झारखंड सरकार शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। सरकार ने निर्णय लिया है कि अब प्रदेश के सरकारी विद्यालयों को दिल्ली के सरकारी स्कूलों के तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने बताया कि वे शिक्षा विभाग के कुछ अफसरों के साथ खुद दिल्ली जाएंगे। वहां के सरकारी स्कूलों का दौरा कर बेहतर व्यवस्था को झारखंड के स्कूलों में लागू करेंगे। जिस तरह संपन्न घर के बच्चों को निजी स्कूलों में शिक्षा मिलती है, उसी तरह सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलेगी।
मिली जानकारी के अनुसार, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए राज्य सरकार एक एजेंसी हायर करेगी। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने प्रोफेशनल एजेंसी को हायर करने के लिए टेंडर निकाला है। एजेंसी में 10 वर्ष के अनुभव वाले एक प्रोजेक्ट डायरेक्टर को रखा जाएगा, जो टीम का नेतृत्व करेंगे। इनका उत्तरदायित्व सर्वोत्तम रणनीति बनाने के साथ और विकल्पों का मूल्यांकन कर निर्णय लेने का अधिकार होगा। इनके अलावा एजेंसी में एक प्रोजेक्ट मैनेजर को भी रखा जाएगा, जिसकी योग्यता एमबीए होगी। साथ ही मनोविज्ञान, सांख्यिकी और अर्थशास्त्रत्त् में कम-से-कम सात साल का अनुभव जरूरी होगा। उनके अलावा टीम में दो टीचर ट्रेनिंग स्पेशलिस्ट और एक डेटा एनालिस्ट को भी रखा जाएगा। यह टीम स्कूलों का मूल्यांकन करने के साथ शिक्षकों का भी अध्ययन करेगी कि वे बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित हैं या नहीं।