Edited By Harman, Updated: 26 Dec, 2024 12:36 PM
झारखंड में ACB की टीम ने गुरुवार की सुबह नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक पदाधिकारी को घूस लेते हुए रंगेहाथ दबोचा है। वहीं प्रशासनिक पदाधिकारी की गिरफ्तारी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पलामू एसीबी टीम के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।
रांची: झारखंड में ACB की टीम ने गुरुवार की सुबह नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक पदाधिकारी को घूस लेते हुए रंगेहाथ दबोचा है। वहीं प्रशासनिक पदाधिकारी की गिरफ्तारी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पलामू एसीबी टीम के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।
मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, नेतरहाट आवासीय विद्यालय में प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित रौशन कुमार बक्सी ने स्कूल में दूध सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति से पैसे के भुगतान के बदले रिश्वत की मांग की। वहीं, सप्लायर ने इस संबंधी शिकायत पलामू एसीबी के एसपी से की। शिकायत दर्ज होने के बाद पलामू एसपी ने मामले की जांच पड़ताल की। जांच में रिश्वत मांगने का मामला सही पाया गया। इसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर आज सुबह प्रशासनिक पदाधिकारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम रोशन कुमार बक्शी को अपने साथ पलामू ले गई, जहां उससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।