Edited By Harman, Updated: 23 Dec, 2024 11:31 AM
झारखंड में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गिरिडीह जिले में बीती रात चार हाथियों की झुंड ने कहर बारपाते हुए एक घर को तोड़ते हुए एक बुजुर्ग को रौंद दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
गिरिडीह: झारखंड में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गिरिडीह जिले में बीती रात चार हाथियों की झुंड ने कहर बारपाते हुए एक घर को तोड़ते हुए एक बुजुर्ग को रौंद दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार,गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड अंतर्गत अतकी पंचायत के आदिवासी गांव की है। मृतक का नाम सिकरा मांझी बताया जा रहा है। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार, बीती रात करीब 12:00 बजे चार हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश कर सिकरा मांझी के घर को निशाना बनाया और घर को तोड़ते हुए घर में रखें अनाज एवं अन्य सामान को चट कर दिया। वही हाथियों के आतंक से किसी तरह घर में सोए मृतक की पूतोह एवं उनके बच्चे घर से भागने में सफल रहे परंतु सिकरा मांझी को हाथियों ने अपने चपेट में लेते हुए बुरी तरह से रौंद दिया जिससे उसके दर्दनाक मौत हो गई।
इधर, सुबह इस घटना की जानकारी स्थानीय मुखिया को मिली और मुखिया ने मधुबन पुलिस को इसकी सूचना दी और वन विभाग को भी दी गई। फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है और आवश्यक कार्रवाई हेतु लग चुके हैं। ग्रामीणों ने कई बार इस क्षेत्र में हाथी के लिए एलिफेंट कॉरिडोर बनाने की मांग की थी परंतु वन विभाग द्वारा इस पर कोई कार्रवाई अभी तक नहीं होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। कई वर्षों से इस क्षेत्र में हाथियों के चपेट में आने से दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है।