सीता सोरेन की बढ़ने वाली है मुश्किलें, निजी सचिव देवाशीष की बहन ने कराया मामला दर्ज

Edited By Khushi, Updated: 21 Mar, 2025 12:44 PM

sita soren s troubles are going to increase personal secretary

Jharkhand News: भाजपा नेता सहित दिशोम गुरु शिबू सोरेन की बड़ी बहू की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दरअसल, सीता सोरेन के निजी सचिव देवाशीष घोष की बहन रीना घोष ने सीता सोरेन के अलावा उनके बॉडीगार्ड अर्जुन कुशवाहा, विवेक सिंह, विवेक सिंह की बहन और रिंकू...

Jharkhand News: भाजपा नेता सहित दिशोम गुरु शिबू सोरेन की बड़ी बहू की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दरअसल, सीता सोरेन के निजी सचिव देवाशीष घोष की बहन रीना घोष ने सीता सोरेन के अलावा उनके बॉडीगार्ड अर्जुन कुशवाहा, विवेक सिंह, विवेक सिंह की बहन और रिंकू सिंह के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज कराया है। रीना घोष रांची के हटिया में रहती है।

रीना घोष का आरोप है कि उनके भाई देवाशीष घोष पहले सीता सोरेन के निजी सचिव थे, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में जामताड़ा सीट से हार के बाद सीता सोरेन ने उन पर चुनाव में ज्यादा खर्च करने का आरोप लगाया और उनसे पैसे लौटाने का दबाव बनाने लगीं। 7 मार्च को देवाशीष को जबरन अगवा कर धनबाद के सरायढेला स्थित एक होटल में ले जाया गया। वहां हथियार दिखाकर उनकी गाड़ी की चाबी, जमीन के कागजात और एटीएम कार्ड छीन लिया गया। शिकायत में कहा गया है कि देवाशीष से 3 लाख रुपये भी जबरन सीता सोरेन के खाते में ट्रांसफर कराए गए। इसके अलावा, उनकी गाड़ी में रखे बैंक के चेक भी ले लिए गए। इतना ही नहीं, रीना का आरोप है कि एक फर्जी पिस्तौल दिखाकर देवाशीष के खिलाफ सरायढेला थाना में केस दर्ज कराया गया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं, कोर्ट ने शिकायतवाद पर बयान दर्ज करने के लिए 28 अप्रैल की तारीख तय की है। इस दिन शिकायतकर्ता का बयान दर्ज किया जाएगा।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सीता सोरेन के निजी सचिव देवाशीष घोष पर आरोप लगा था कि उसने सीता सोरेन पर हमला करने की कोशिश की थी। इसके बाद पुलिस ने देवाशीष को गिरफ्तार कर लिया और वह अभी जेल में हैं।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!