Edited By Khushi, Updated: 17 Mar, 2025 12:45 PM

Mainiya Samman Yojana: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Mainiya Samman Yojana) के लगभग सभी लाभुक महिलाओं को योजना की राशि मिल चुकी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक कुछ महिलाओं के खाते में अभी तक योजना की राशि नहीं आई है।
Mainiya Samman Yojana: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Mainiya Samman Yojana) के लगभग सभी लाभुक महिलाओं को योजना की राशि मिल चुकी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक कुछ महिलाओं के खाते में अभी तक योजना की राशि नहीं आई है।

इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत दर्ज ।। Mainiya Samman Yojana ।।
योजना की राशि खाते में न आने पर महिलाएं परेशान हो रही है। वहीं, सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज की जा सकती है, लेकिन शिकायत दर्ज करने से पहले महिलाओं को ये जानना जरूरी है कि फाॅर्म भरते समय कोई गलती तो नहीं हुई थी। लाभ लेने वाले जरूरी दस्तावेज में से झारखंड का स्थाई निवासी होना, 18 से 50 साल की उम्र, राशन कार्ड हरा, पीला राशन कार्ड, गुलाबी राशन कार्ड, सफेद राशन कार्ड इसमें से कोई भी आपके पास होना अनिवार्य है, आधार कार्ड से जुड़ा हुआ बैंक खाता। जिनका बैंक खाता आधार से जुड़ा नहीं है उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा। योजना का लाभ लेने के लिए बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए। बैंक खाते को आधार से लिंक कराने के लिए मार्च तक का ही समय है।
अगर आपने आवेदन करते समय ये सभी दस्तावेज दिए हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं। आप हेल्पलाइन नंबर पर समस्या के समाधान के लिए फोन कर सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। आप टोल फ्री नंबर 1800 8900215 या फिर ईमेल jmmsy.asist@gmail.com पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।