मतदाता वोट देकर संविधान द्वारा दिए गए अपने अधिकार का करें प्रयोग: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

Edited By Nitika, Updated: 24 May, 2024 02:22 PM

statement of chief electoral officer

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने दुमका जिले के शहरी क्षेत्र में अवस्थित दो मतदान केन्द्र भवनों के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने आदर्श मध्य विद्यालय, गांधीनगर एवं राजकीय केंद्रीय बालिका मध्य विद्यालय, दुमका का...

 

रांचीः झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने दुमका जिले के शहरी क्षेत्र में अवस्थित दो मतदान केन्द्र भवनों के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने आदर्श मध्य विद्यालय, गांधीनगर एवं राजकीय केंद्रीय बालिका मध्य विद्यालय, दुमका का निरीक्षण कर मतदान संबंधी की गई तैयारियों का आकलन किया। उन्होंने मतदान को लेकर मतदान केन्द्रों की तैयारी की मामूली कमियों को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर तैयारी की गई है।

मतदान प्रतिशत बेहतर हो, इसके लिए भी कई प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने आम मतदाताओं से अपील किया कि मतदान करना नागरिकों का महत्वपूर्ण अधिकार है। हरेक मतदाता अपने इस अधिकार को समझें और अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। उन्होंने मतदाता मार्गदर्शिका के वितरण, एएसडी सूची, मतदान केन्द्र जागरूकता समूह संबंधित सूची, जिनके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है, वैसे मतदाताओं के विवरण से संबंधित सूची, रंगीन मतदाता पहचान पत्र से संबंधित विवरण, ब्लैक एंड ह्वाइट मतदाता पहचान पत्र वाले मतदाताओं की विवरणी, वोलेंटियर की सेवा आदि से संबंधित विभिन्न कागजातों का अवलोकन किया और उनके अद्यतीकरण करने का निदेश दिया।

कुमार ने सभी बीएलओ को रंगीन मतदाता सूची देने का निदेश दिया। उन्होंने वोलेंटियर की सेवा से संबंधित सूची का अवलोकन करते हुए कहा कि केवल 14 से 18 वर्ष से कम के बच्चों को ही वोलेंटियर बनाएं और उन्हें प्रशिक्षण देकर मतदान दिवस के लिए तैयारी करवाएं। उन्होंने एएसडी सूची का भी अवलोकन किया और उसमें सुधार की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप के वितरण कार्य में गति लाने का निदेश दिया।

मतदाता सूची में जुड़े नए मतदाताओं को फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र मिलने और उनके बीच वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप के वितरण कार्य की जानकारी लेते हुए चुनाव तैयारी की कमियों को दूर करने का भी निदेश दिया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निरीक्षण के दौरान दुमका के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!