"चोरी के साथ सीनाजोरी कर रही कांग्रेस", नेशनल हेराल्ड मामले पर बोले बाबूलाल मरांडी

Edited By Harman, Updated: 17 Apr, 2025 08:58 AM

congress is boasting about theft in national herald case babulal marandi

झारखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद बड़ा निशाना साधा। मरांडी ने बुधवार को प्रदेश...

रांची: झारखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद बड़ा निशाना साधा। 

 नेशनल हेराल्ड मामले में मरांडी ने ED की कार्रवाई को उचित बताया

 मरांडी ने बुधवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस पार्टी चोरी भी करती है फिर धरना प्रदर्शन के रूप में लूट को छिपाने केलिए सीनाजोरी भी करती है। उन्होंने ईडी की कार्रवाई को स्वतंत्र जांच एजेंसी की उचित कारर्वाई बताया। कहा कि लोकतंत्र में धरना प्रदर्शन का अधिकार है। कांग्रेस पार्टी देश भर में धरना प्रदर्शन कर रही है, लेकिन उन्हें जमीन और फंड लूटने का अधिकार नहीं है। 
 
"नेशनल हेराल्ड के शुरुआत में 5 हजार शेयर होल्डर्स थे"

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 1937 में नेशनल हेराल्ड को शुरू किया गया था, शुरुआत में इसके 5 हजार शेयर होल्डर्स थे, यानी नेशलन हेराल्ड कभी नेहरू खानदान की जागीर नहीं रहा। इसमें उस समय के बड़े-बड़े क्रांतिकारियों का भी सहयोग था। कहा कि नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन 2008 में बंद हो गया, क्योंकि वह आर्थिक रूप से विफल रहा। कहा कि कांग्रेस एक राजनीतिक पार्टी है जिसे कई प्रकार की छूट मिलती है लेकिन राजनीतिक पार्टी किसी निजी संस्था को पार्टी का फंड नहीं दे सकती, यह पूरी तरह से गैर कानूनी है। कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड की पूरी संपत्ति को गांधी परिवार के हाथों में लाने के लिए एक कॉरपोरेट षड्यंत्र रचा। यंग इंडिया नाम की एक कंपनी बनायी गयी जिसमें 38% हिस्सा सोनिया गांधी का और 38% राहुल गांधी का रखा गया। 9 करोड़ के इक्विटी शेयर इस कंपनी को ट्रांसफर किये गये।

"पार्टी का ATM बन गया अखबार"

मरांडी ने कहा कि क्या हजारों करोड़ की संपत्ति पर कांग्रेस ने गैरकानूनी तरीकों से षड्यंत्र रचकर कब्ज़ा कर लिया तो क्या इस पर चुप रहना चाहिए? उन्होंने कहा कि इस देश में आज इतने अखबार और न्यूज़ चैनल है। फिर भी वह अखबार, जिसे कांग्रेस पार्टी और उसकी सरकारों का पूरा संरक्षण और आशीर्वाद प्राप्त था, वह क्यों नहीं चल पाया?क्योंकि वह अखबार चलाने के लिए नहीं था, वह अखबार था विज्ञापन बटोरने और सरकार से संपत्ति हथियाने का एक उपकरण।जब यंग इंडिया को ट्रांसफर किया गया, तब भी लगभग 25-26 करोड़ रुपये का विज्ञापन आया। कहा कि आज कांग्रेस के समर्थन से चल रही झारखंड की हेमंत सरकार ने भी नेशनल हेराल्ड को विज्ञापन देकर झारखंड के गरीबों के पैसे को खूब लुटवाया है। करोड़ों के विज्ञापन नेशनल हेराल्ड को हेमंत सरकार ने दिया है। उन्होंने मीडिया को 13 अगस्त 2023 और 21 जनवरी 2024 को झारखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री के फोटो सहित छपे विज्ञापन का उल्लेख किया। और आग्रह किया कि मीडिया के लोग इसकी और तहकीकात करें। मरांडी ने कहा कि वह अखबार जो आज़ादी की लड़ाई में देश के सच्चे सिपाहियों की आवाज़ था, उसे कांग्रेस ने अपने निजी व्यापार में बदल दिया और अपना एटीएम बना लिया। 

"अब मामले की सुनवाई 21 तारीख को होगी"

 मरांडी ने कहा कि जब ईडी ने मामले को टेक अप किया, सब कुछ समझा और अपनी रिपोर्ट सेक्शन 8 कोर्ट में दायर की। क्रिमिनल लॉ में जब कंप्लेन होती है तो उसके बाद जांच होती है लेकिन इस मामले में जांच के बाद ही कंप्लेन करते हैं। कोर्ट ने कहा है कि अब 21 तारीख को सुनवाई होगी, बस इसी को लेकर हाय तौबा हो रही है।कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी बेल पर हैं। उन्होंने पूरी कारर्वाई को खारिज करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। सिर्फ यही राहत मिली कि आप खुद कोर्ट में अपीयर न होकर अपने वकील के माध्यम से अपीयर हो सकते हैं। यही पिछले चार सालों से चल रहा है, जिसमें राहुल गांधी और सोनिया गांधी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जहां कानून अपना काम कर रहा है, वहां कांग्रेस धरना-प्रदर्शन करना चाहती है? इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस हल्ला हंगामा करके जनता को दिग्भ्रमित करना चाहती है। जबकि कानून अपना काम कर रहा है। संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक और प्रदेश प्रवक्ता अजय साह भी उपस्थित थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!