Edited By Harman, Updated: 10 Oct, 2024 02:38 PM
झारखंड के दुमका जिले में एक 22 वर्षीय युवक ने ऑनलाइन गेम में रुपये हारने के बाद आत्महत्या कर ली। वहीं, घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
दुमका: झारखंड के दुमका जिले में एक 22 वर्षीय युवक ने ऑनलाइन गेम में रुपये हारने के बाद आत्महत्या कर ली। वहीं, घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के कमारचक गांव की है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय युवक प्रहलाद दर्वे के रूप में हुई है, जो कि घर पर ही मोबाइल की दुकान चलाता था। मृतक युवक शादीशुदा था। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, प्रहलाद दर्वे को मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने की लत थी। वह गेम में अपनी सारी कमाई हार चुका था। जिस कारण उसकी आर्थिक हालत खराब हो गई थी। इस वजह से मानसिक रूप से परेशान था। पैसों की तंगी से परेशान होकर घर के दुकान में ही प्रहलाद दर्वे ने फांसी लगाकर जान दे दी।
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस द्वारा इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है।