Edited By Harman, Updated: 13 Nov, 2024 09:45 AM
:झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है। इसी दौरान लातेहार विधानसभा चुनाव क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र पर हादसा हो गया। वोटिंंग सेंटर पर ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ जवान को गोली लग गई। गंभीर हालत में जवान को एयरलिफ्ट कर इलाज के...
लातेहार: झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है। इसी दौरान लातेहार विधानसभा चुनाव क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र पर हादसा हो गया। वोटिंंग सेंटर पर ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ जवान को गोली लग गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घायल जवान की पहचान संतोष यादव के रूप में हुई है। सीआरपीएफ जवान संतोष कुमार यादव लातेहार के लाभर में विधानसभा चुनाव को लेकर ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान पिकेट में ही एक्सीडेंटल फायरिंग हुई, जिसमें संतोष कुमार यादव को सिर में गोली लग गई। पिकेट में तैनात जवानों ने उन्हें इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया है। अब जवान को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रांची भेजा जा रहा है।
वहीं, घटना के बारे में सूचना मिलते ही पलामू एसपी रिश्मा रमेशन, सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार समेत सीआरपीएफ के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायल जवान का हाल-चाल जाना।