Edited By Harman, Updated: 25 Nov, 2024 01:39 PM
झारखण्ड के हजारीबाग जिले में आज यानी सोमवार सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। दरअसल,अनियंत्रित ट्रेलर ने ड्यूटी पर तैनात जवानों को कुचल डाला। जिससे इस हादसे में जैप-7 के जवान हवलदार की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
हजारीबाग: झारखण्ड के हजारीबाग जिले में आज यानी सोमवार सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। दरअसल,अनियंत्रित ट्रेलर ने ड्यूटी पर तैनात जवानों को कुचल डाला। जिससे इस हादसे में जैप-7 के जवान हवलदार की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना चोरदाहा चेकपोस्ट के पास की है। मृतक की पहचान जैप 7 के जवान हवलदार अरुण कुमार दुबे के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चोरदाहा चेकपोस्ट के पास एक टेलर ने पहले मवेशी लदे पिकअप में जोरदार टक्कर मारी। जिससे पिकअप सड़क पर ही पलट गया। वहीं अनियंत्रित टेलर ने चैक पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात जैप 7 के जवान हवलदारों को रौंद डाला जिसमें एक जवान हवलदार अरुण कुमार दुबे की मौत हो गई। वहीं तीन जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिनमें से एक की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हज़ारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह और बरही डीएसपी समेत कई अधिकारी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।