झारखंड विस चुनाव: मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए 48 बूथों को यूनिक बूथ के रूप में किया गया तैयार

Edited By Khushi, Updated: 20 Nov, 2024 04:29 PM

jharkhand assembly elections 48 booths were prepared as unique

झारखंड विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Elections) के दूसरे और अंतिम चरण की 38 सीटों पर मतदान जारी है। मतदान 5 बजे खत्म होगा। वहीं, दूसरे चरण के मतदान में उत्साहपूर्ण माहौल में वोटर मतदान कर रहे हैं।

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Elections) के दूसरे और अंतिम चरण की 38 सीटों पर मतदान जारी है। मतदान 5 बजे खत्म होगा। वहीं, दूसरे चरण के मतदान में उत्साहपूर्ण माहौल में मतदाता मतदान कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी 38 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अन्य उत्सवों की भांति लोकतंत्र के इस महोत्सव में निर्वाचन के गाने गूंज रहे हैं, जिससे मतदाता प्रेरित भी हो रहे और हर्षोल्लास से मतदान करते दिख रहे हैं। मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए 48 बूथों को यूनिक बूथ के रूप में तैयार किया गया है जिसमें स्थानीय चित्रकारी, संस्कृति, पर्यावरण की झलक दिखाई दे रही है। इसके अलावा जामताड़ा में कुष्ठ रोगियों को पहली बार मतदान कराने के उद्देश्य से एक अलग बूथ का निर्माण किया गया, जिस पर सभी कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं ने मतदान किया।

बता दें कि दूसरे चरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, मंत्री डॉ इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह, हफीजुल हसन, बेबी देवी समेत गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन, विरंची नारायण, सुदेश कुमार महतो, अनंत कुमार ओझा, प्रदीप यादव, विनोद सिंह, अनंत कुमार ओझा, प्रो स्टीफन मरांडी, बसंत सोरेन, बादल, रणधीर कुमार सिंह, सुनीता चौधरी, मथुरा प्रसाद महतो, नारायण दास, अमित कुमार मंडल, सुदिव्य कुमार सोनू, केदार हाजरा, लंबोदर महतो, कुमार जयमंगल, अपर्णा सेन गुप्ता, पूर्णिमा नीरज सिंह, राज सिन्हा, राजेश कच्छप। इनके अलावा 2019 में जीत कर आने के बाद इस्तीफा या विधायकी गंवाने वाले लोबिन हेंब्रोम, जयप्रकाश भाई पटेल, सीता सोरेन, ममता देवी आदि मैदान में हैं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!