Edited By Khushi, Updated: 08 Feb, 2025 12:16 PM
Gumla News: झारखंड के गुमला (Gumla) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक पति ने शराब (Alcohol) के नशे में धुत होकर अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
Gumla News: झारखंड के गुमला (Gumla) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक पति ने शराब (Alcohol) के नशे में धुत होकर अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
पति ने पत्नी की डंडे से मारकर की हत्या
मामला जिले के पालकोट थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि 60 वर्षीय राम कुमार उरांव और उसकी 55 वर्षीय पत्नी अंजनी देवी दोनों शराब पीने गए थे। दोनों ने साथ में बैठ के शराब पी। इस दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद राम कुमार उरांव ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर डंडे से हमला कर दिया। घटना में अंजनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई।
आनन-फानन में अंजनी देवी को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया। रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में ही अंजनी देवी की मौत हो गई।