BJP नेत्री सीता सोरेन ने की हेमंत सोरेन की तारीफ तो JMM नेता मिथिलेश ठाकुर ने कहा- स्वागत रहेगा

Edited By Khushi, Updated: 07 Mar, 2025 11:41 AM

when bjp leader sita soren praised hemant soren

Jharkhand News: बीजेपी नेत्री और दिशोम गुरु शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन ने हेमंत सोरेन सरकार की तारीफ की है। सीता सोरेन ने कहा कि झामुमो बेहतर काम कर रही है। सीता सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाएं सराहनीय है, वह हर क्षेत्र में कार्य कर रही...

Jharkhand News: बीजेपी नेत्री और दिशोम गुरु शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन ने हेमंत सोरेन सरकार की तारीफ की है। सीता सोरेन ने कहा कि झामुमो बेहतर काम कर रही है। सीता सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाएं सराहनीय है, वह हर क्षेत्र में कार्य कर रही है।

"राज्य सरकार की मंईयां सम्मान योजना लोकप्रिय है, इसमें महिलाएं सबल हो रही"

मीडिया ने जब उनसे ये पूछा कि चुनाव के समय झामुमो ने लोकलुभावन वादा किया था, सत्ता में आने पर पहले किये गये वादों पर किस हद तक अमल किया जा रहा है। इस सवाल का जवाब सीता सोरेन ने नहीं दिया। सीता सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार की मंईयां सम्मान योजना लोकप्रिय है, इसमें महिलाएं सबल हो रही हैं। सीता सोरेन ने कहा कि अभी तो मंईयां सम्मान योजना की शुरुआती दौर है, आगे अभी भी इससे बेहतर योजनाओं पर सरकार काम करेगी। सीता सोरेन के इस बयान से कयास लगाए जा सकते हैं कि सीता सोरेन झामुमो में लौटना चाह रही है। वहीं, सीता सोरेन के इस बयान से राजनीति गरमा गई है। पूर्व मंत्री और JMM नेता मिथिलेश ठाकुर ने सोशल मीडिया पर अखबार की कटिंग लगाते हुए लिखा है- स्वागत रहेगा!

2009 में, सीता सोरेन झारखंड के जामा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक के रूप में चुनी गईं। अपने चुनाव के बाद, उन्हें झारखंड मुक्ति मोर्चा का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया। 2014 में, उन्होंने उसी निर्वाचन क्षेत्र से झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। ​​2019 में, उन्होंने झारखंड के जामा निर्वाचन क्षेत्र से तीसरी बार विधायक का चुनाव जीता। 19 मार्च 2024 को, उन्होंने अपनी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। 2024 में सीता सोरेन ने जामताड़ा से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!