Edited By Khushi, Updated: 15 Nov, 2024 05:16 PM
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने एक चुनावी रैली में यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो राज्य के सभी नागरिकों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे, चाहे वे घुसपैठिए हों या नहीं।...
रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने एक चुनावी रैली में यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो राज्य के सभी नागरिकों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे, चाहे वे घुसपैठिए हों या नहीं। वहीं, इस पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बयान को ‘राष्ट्र-विरोधी' करार दिया। बेरमो विधानसभा क्षेत्र के चंद्रपुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मीर ने कहा, “हमने वादा किया है कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम एक दिसंबर से 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे। यह आम जनता के लिए होगा...चाहे वे हिंदू हों, मुसलमान हों, घुसपैठिये हों - यह झारखंड के सभी नागरिकों को दिया जाएगा, किसी अन्य कारक पर विचार नहीं किया जाएगा।” बता दें कि यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन पर राजनीतिक कारणों और ‘वोट बैंक की राजनीति' के चलते राज्य में घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं।
इस बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर ने घुसपैठियों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मुहैया कराएंगे। कांग्रेस-झामुमो-राजद सरकार झारखंड में घुसपैठ को संरक्षण दे रही है।” उन्होंने आरोप लगाया कि लाखों घुसपैठिए झारखंड में घुस आए और सरकार ने उन्हें मतदाता पहचान पत्र और राशन कार्ड बनवाने में मदद की।