Edited By Swati Sharma, Updated: 23 Nov, 2024 08:23 AM
बिहार में पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच हुई टक्कर में तीन बच्चों की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऑटो रिक्शा पर सवार बच्चे घर लौट रहे थे। इस दौरान विष्णुपुरा गांव के समीप एक...
पटना: बिहार में पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच हुई टक्कर में तीन बच्चों की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऑटो रिक्शा पर सवार बच्चे घर लौट रहे थे। इस दौरान विष्णुपुरा गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। इस घटना में तीन बच्चों की मौत हो गयी, जबकि छह अन्य घायल हो गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है। घायल छात्रों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया गया है।