Edited By Swati Sharma, Updated: 09 Mar, 2025 10:45 AM

Chhapra Accident: बिहार में सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में शनिवार को सड़क दुर्घटना में दो महिला समेत तीन लोगों की मौत (Three People Died) हो गई तथा छह अन्य घायल (Injured) हो गए। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल...
Chhapra Accident: बिहार में सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में शनिवार को सड़क दुर्घटना में दो महिला समेत तीन लोगों की मौत (Three People Died) हो गई तथा छह अन्य घायल (Injured) हो गए। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
चौठारी की रस्म करने घर के दरवाजे पर खड़ी थीं महिलाएं
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शनिवार की शाम लगभग 3 बजे हुआ। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ढोरलाही गांव में देर शाम को एक घर में अनियंत्रित कार के घुस जाने से उपेंद्र राय की पत्नी देव मुन्नी देवी (45), उनकी पोती धर्मेन्द्र कुमार राय की पुत्री दीपिका कुमारी (05) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान कृष्णा राय की पत्नी फुलपतिया देवी (55) की भी मौत हो गई है। इस घटना में उषा देवी, अकली देवी, विकास कुमार सहित उक्त कार में सवार लोग घायल हो गए हैं। जबकि कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को शादी समारोह था। शादी के बाद घर की महिलाएं चौठारी की रस्म करने घर के दरवाजे पर खड़ी थीं, तभी अनियंत्रित कार ने उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। मृतकों में दादी-पोती समेत एक अन्य महिला शामिल हैं।
जांच में जुटी पुलिस।। Bihar Police
इधर, घटना की सूचना मिलने (Bihar Police) पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। सभी घायलों की चिकित्सा सदर अस्पताल में की जा रही है। इस सिलसिले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। कार चला रहे युवक को हिरासत में ले लिया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।