Edited By Swati Sharma, Updated: 05 Mar, 2025 02:13 PM

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र में बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत (Death of a Person) हो गई तथा दो अन्य झुलस गए। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कालुपुर गांव में सुबहान साईं अपने घर में काम करने के दौरान...
Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र में बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत (Death of a Person) हो गई तथा दो अन्य झुलस गए।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कालुपुर गांव में सुबहान साईं अपने घर में काम करने के दौरान 11,000 वोल्ट के विधुत तार की चपेट में आ गए। जिन्हें बचाने पहुंची उनकी पत्नी आसमा खातून और इब्राहिम साईं की पत्नी हमीदा खातून को भी करंट लग गया। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर परिजन तीनों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक चिकित्सा के दौरान चिकित्सक ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान सुबहान साईं की मौत हो गई, जबकि दोनों महिलाओं का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि तीनों एक ही परिवार के थे।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।