Edited By Ramanjot, Updated: 10 Apr, 2025 06:03 PM

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के नवटोली दुर्गा मंदिर के पास की है। बताया जा रहा है कि घर के आंगन से बाहर निकलने वाले कच्चे रास्ते के किनारे सालों पुराना जर्जर कुआं है। जिसे एहतियात के तौर पर एस्बेस्टस से ढक दिया गया था। वहीं...
Madhubani News: बिहार के मधुबनी जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां कीचड़ में पांव फिसलने से दो लड़कियां कुएं में गिर गई। इस हादसे में एक 4 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के नवटोली दुर्गा मंदिर के पास की है। बताया जा रहा है कि घर के आंगन से बाहर निकलने वाले कच्चे रास्ते के किनारे सालों पुराना जर्जर कुआं है, जिसे एहतियात के तौर पर एस्बेस्टस से ढका हुआ था। वहीं बीती रात हुई झमाझम बारिश के कारण वहां कीचड़ लग गया था। इसी बीच रामाशीष राय की 17 वर्षीय बेटी सीमा कुमारी, छोटू राय की 4 वर्षीय बेटी गुड़िया को अपनी गोद में लेकर आंगन से बाहर निकल रही थी।
इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया। संतुलन बिगड़ते ही दोनों एस्बेस्टस पर जा गिरीं, जिससे एस्बेस्टस टूट गया और दोनों कुएं में जाकर गिर गई। देखते ही देखते मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानने में परिजनों ने साड़ी, रस्सी, लग्गी आदि की मदद से दोनों को बचाने की कोशिश की। इसी तरह सीमा को तो बाहर निकाल लिया गया लेकिन 4 साल की गुड़िया को बाल्टी से निकाला गया। जब तक उसे कुंए से निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।