पत्नी के साथ घूमने गए IITian की संदिग्ध हालात में मौत, मां बोली- ये बहू की साजिश; 3 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद की थी शादी

Edited By Ramanjot, Updated: 07 Apr, 2025 04:45 PM

iitian who returned to jamui from germany dies under suspicious circumstances

IITian Death in Jamui: मृतक की पहचान अतुल कुमार (28) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जमुई का निवासी था। बताया जा रहा है कि अतुल पिछले दो वर्षों से जर्मनी में एक प्रतिष्ठित कंपनी में एयरोनॉटिक्स इंजीनियर के तौर पर कार्यरत था। अतुल की पत्नी प्रिया के...

IITian Death in Jamui: जर्मनी से जमुई आए में एयरोनॉटिक्स इंजीनियर की रविवार को संदिग्ध हालातों (iitian death) में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिले के पंचभूर झरने में डूबने से उनकी मौत हुई। यह घटना तब हुई जब इंजीनियर अपनी पत्नी के साथ झरना देखने गए थे। हालांकि, दूसरी ओर मृतक की मां ने अपनी बहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि “मेरी बहू ने मेरे बेटे की साजिश के तहत हत्या की है। वहीं पुलिस ने मां की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। 

जर्मनी में एयरोनॉटिक्स इंजीनियर के तौर पर कार्यरत था अतुल
दरअसल, मामला जमुई जिला के गरही थाना क्षेत्र के केतारीबांक गांव का है। मृतक की पहचान अतुल कुमार (28) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जमुई का निवासी था। बताया जा रहा है कि अतुल  पिछले दो वर्षों से जर्मनी में एक प्रतिष्ठित कंपनी में एयरोनॉटिक्स इंजीनियर के तौर पर कार्यरत था। अतुल की पत्नी प्रिया के मुताबिक, वह दोनों पति-पत्नी झरना देखने गए थे। इसी दौरान ऊंची पहाड़ी पर चढ़ने के दौरान अतुल का पैर फिसल गया और वह झरने में गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

परिवार में मचा कोहराम 
इसके बाद तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही गरही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। वहीं बेटे की संदिग्ध हालत में मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मां सरिता देवी के साथ-साथ पत्नी प्रिया गुप्ता का भी रो-रोकर बुरा हाल है। प्रिया ने मृतक अतुल का हाथ पकड़ रखा था। वहीं इस मामले में नया मोड़ तब आया जब अतुल की मां सरिता देवी ने अपनी बहू पर हत्या का आरोप लगाया। उनका कहना है कि उनकी बहू बेटे को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करती थी। 

बताया जा रहा है कि तीन साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 22 नवंबर 2024 को अतुल और प्रिया की शादी हुई थी। दोनों की मुलाकात 2014 में हुई थी, जब आईआईटी मुंबई में दाखिला लेने वाले अतुल ने 2019 में पासआउट होकर बेंगलुरु में जॉब शुरू किया था। प्रिया भी उसी कंपनी में इंजीनियर थी। 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!