Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Oct, 2025 05:50 PM

Bihar Elections: बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 243 सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनाव के लिए सीट-बंटवारे को रविवार को अंतिम रूप दे दिया, जिसके तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत जनता दल (यूनाइटेड) 101 सीट पर चुनाव लड़ेंगी। वहीं,...
Bihar Elections: बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 243 सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनाव के लिए सीट-बंटवारे को रविवार को अंतिम रूप दे दिया, जिसके तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत जनता दल (यूनाइटेड) 101 सीट पर चुनाव लड़ेंगी। वहीं, सीट बंटबारे के बाद आज यानि सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पांच उम्मीदवारों को सिंबल बांटे गए।
जिन उम्मीदवारों को सिंबल मिले हैं, उनमें प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, सुनील कुमार, शैलेश कुमार, दामोदर रावत और रत्नेश सादा शामिल हैं। वही, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने अपनी चुनावी सीटों पर उम्मीदवारों को अंतिम रूप दे दिया है। जल्द ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जाएगा।