Patna Airport से एयर इंडिया एक्सप्रेस शुरू करेगी 5 नई उड़ानें, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Edited By Ramanjot, Updated: 08 Jan, 2025 12:29 PM

5 new flights of air india express will start from patna airport

बता दें कि पटना से गुवाहाटी और भुवनेश्वर के लिए पहले कोई सीधी उड़ान नहीं थी, लेकिन अब नई सेवाएं शुरू होने के बाद यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा स्पाइसजेट ने भी गुवाहाटी के लिए अपनी नई सीधी उड़ान शुरू कर दी है। पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने...

Patna Airport: हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, पटना एयरपोर्ट पर पहली बार एयर इंडिया एक्सप्रेस ने विमान सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस 15 जनवरी से हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए दो-दो उड़ानें और भुवनेश्वर के लिए एक सीधी उड़ान शुरू करने जा रहा है।

बता दें कि पटना से गुवाहाटी और भुवनेश्वर के लिए पहले कोई सीधी उड़ान नहीं थी, लेकिन अब नई सेवाएं शुरू होने के बाद यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा स्पाइसजेट ने भी गुवाहाटी के लिए अपनी नई सीधी उड़ान शुरू कर दी है। पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने 31 जनवरी तक के लिए कुल 39 जोड़ी विमानों का शेड्यूल जारी किया है। प्रशासन द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, पहले से चल रही 33 जोड़ी उड़ानों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

15 जनवरी को पटना एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की पहली फ्लाइट बेंगलुरु से आएगी। इसका आगमन सुबह 9 बजे और प्रस्थान 9:35 बजे होगा। इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट एयर इंडिया की दिल्ली से आती है, जो सुबह 10 बजे लैंड करती है। अब नई सूची के अनुसार, पटना से दिल्ली के लिए कुल 13 उड़ानें, बेंगलुरु के लिए 6, हैदराबाद के लिए 5, मुंबई के लिए 3, अहमदाबाद और कोलकाता के लिए 2-2, और अन्य शहरों जैसे रांची, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, लखनऊ, चंडीगढ़, पुणे, देवघर, और चेन्नई के लिए एक-एक फ्लाइट रहेगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!