Patna News: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक ने की आत्महत्या, करियर को लेकर था तनाव में

Edited By Swati Sharma, Updated: 26 Dec, 2024 01:19 PM

a young man preparing for competitive exams committed suicide

बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे 25 वर्षीय एक अभ्यर्थी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सोनू कुमार (25) के रूप में हुई है। पटना सदर...

पटना: बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे 25 वर्षीय एक अभ्यर्थी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।

फंदे से लटकता मिला युवक का शव
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सोनू कुमार (25) के रूप में हुई है। पटना सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ-1) अभिनव ने बुधवार को कहा, "सोनू मंगलवार रात कंकड़बाग इलाके के हनुमान नगर में अपने कमरे के अंदर फंदे से लटका हुआ पाया गया।" उन्होंने कहा, "सूचना मिलने के तुरंत बाद, पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।"

प्रतियोगी परीक्षाओं की कर रहा था तैयारी
अभिनव ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। स्थानीय लोगों और युवक के रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया कि सोनू बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वह पिछले कुछ महीनों से करियर की चिंताओं के कारण तनाव में था। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।'' 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!