Edited By Swati Sharma, Updated: 31 Jul, 2025 05:16 PM

Siwan Crime News: बिहार के सीवान जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर छह साल की बच्ची के साथ पड़ोसी के नौकर ने दुष्कर्म किया। वहीं, अब पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक,...
Siwan Crime News: बिहार के सीवान जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर छह साल की बच्ची के साथ पड़ोसी के नौकर ने दुष्कर्म किया। वहीं, अब पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
चिल्लाने लगी तो मुंह पर बांध दिया गमछा
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के गुठनी थाना क्षेत्र का है। पीड़िता के अनुसार, वह अपनी मौसी के साथ घर में थी, क्योंकि उसके माता-पिता देवघर गए हुए थे। बच्ची ने बताया कि वह मंगलवार को आम चुनने के लिए बगीचे में गई हुई थी, तभी वहां पर पड़ोसी का नौकर आया और बच्ची को अकेला देखकर जबरन उसे गन्ना के खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची ने शोर मचाने की कोशिश की तो नौकर ने गमछे से उसका मुंह बांध दिया। इसके बाद बच्ची किसी तरह अपने घर पहुंची और देर रात जब माता-पिता वापस आए तो उनको आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन बच्ची को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस को सूचना दी गई।
वहीं, पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।