Edited By Swati Sharma, Updated: 17 Aug, 2025 12:53 PM

Patna Crime News: बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। वह आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां पर बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना...
Patna Crime News: बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। वह आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां पर बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
डिलीवरी बॉय था युवक
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के सरिस्ता बाग मोड़ का है। मृतक की पहचान सरिस्ताबाद इलाके निवासी राज कृष्ण (19) के रूप में हुई है, जो पेशे से डिलीवरी बॉय था। बताया जा रहा है कि अपराधी अचानक युवक के घर में घुसे और उसपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इलाके में दहशत का माहौल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली रही है। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।