Edited By Swati Sharma, Updated: 10 Feb, 2025 04:46 PM
![a boy and a girl studying in intermediate got married through whatsapp chat](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_46_074715254nikahonwhatsappchat-ll.jpg)
Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक अजीबो-गरीब मामला (AJAB GAJAB NEWS) सामने आया है, जहां पर 12वीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्रा ने व्हाट्सएप चैट पर एक दूसरे को तीन- तीन बार 'कुबूल है.. कुबूल है.. कुबूल है' लिखा और खुद को शादीशुदा मान...
Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक अजीबो-गरीब मामला (AJAB GAJAB NEWS) सामने आया है, जहां पर 12वीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्रा ने व्हाट्सएप चैट पर एक दूसरे को तीन- तीन बार 'कुबूल है.. कुबूल है.. कुबूल है' लिखा और खुद को शादीशुदा मान लिया है। इतना ही नहीं, अब दोनों साथ रहने की जिद्द पर अड़े हैं।
लड़के ने थाने में 2 घंटे तक किया हाईवोल्टेज ड्रामा।। AJAB GAJAB NEWS
जानकारी के मुताबिक, लड़का नगर थाना क्षेत्र के पंकज मार्केट का निवासी है, जबकी उसकी प्रेमिका बोचहां थाना क्षेत्र की रहने वाली है। दोनों में दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है और अभी दोनों इंटर के एग्जाम दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ने व्हाट्सएप चैट पर एक दूसरे को तीन- तीन बार 'कुबूल है' लिखा और खुद को शादीशुदा मान लिया। लेकिन अब लड़का लड़की के साथ रहने की जिद पर अड़ा हुआ है। मामला इतना गंभीर हो गया कि लड़के की बहन ने नगर थाना पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है। रविवार को मुजफ्फरपुर नगर थाना में जमकर ड्रामा हुआ। लड़के ने 2 घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा किया। पुलिस दोनों को समझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन लड़का अभी भी जिद्द पर अड़ा हुआ है।
पुलिस ने लड़के के मोबाइल की जांच की।।Bihar Police
लड़के का कहना है कि उसने अपनी प्रेमिका को ही अपनी पत्नी मान लिया है। फिलहाल पुलिस दोनों के परिजनों से बात कर मामले को शांत कराने की कोशिश कर रही है। लड़के की बहन का कहना है कि उसका भाई प्यार में पागल हो चुका है। उसने पूरे परिवार से दूरी बना ली है। बता दें कि पुलिस ने लड़के के मोबाइल की जांच की है और उसमें उनकी कई तस्वीरें और चैट मिले हैं।