Edited By Ramanjot, Updated: 08 Feb, 2025 01:27 PM
प्रदेश के नवादा जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के आती गांव में एक व्हाट्सएप मैसेज से बवाल मच गया है।
नवादा: प्रदेश के नवादा जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के आती गांव में एक व्हाट्सएप मैसेज से बवाल मच गया है। मामला इतना बढ़ते बढ़ते मारमीट में बदल गया जिसमें एक शिक्षक सहित पांच लोग बुरी तरह घायल हो गये हैं। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दरअसल पूरा बवाल एक मैसेज पर शुरू हुआ जो एक शिक्षक ने व्हाट्स एप के जरिए भेजा था। इस आरोप के बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई।
लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में उनकी बच्ची द्वारा दिए गए उत्तर के बारे में जब उन्होंने शिक्षक से बात की, तो शिक्षक ने गलत भाषा का प्रयोग । उन्होंने दावा किया कि इस घटना का सबूत उनके पास है। इसके बाद जब उन्होंने शिक्षक को मना करने की कोशिश की, तो शिक्षक ने उनके साथ मारपीट की। इस घटना में लड़की की मां जख्मी हो गई। इधर शिक्षक ने अपने पक्ष से बताया है कि रात में जब उनके पास मैसेज आया, तो उनकी पत्नी ने उसका जवाब दिया। इसके बाद मैसेज का सिलसिला बढ़ गया और गलत मैसेज आया। जब उनकी पत्नी ने विरोध किया, तो दूसरे पक्ष के लोग उनके घर पर आकर उनकी पत्नी और परिवार के साथ मारपीट की।
इधर शिक्षक ने अपने पक्ष से बताया है कि रात में जब उनके पास मैसेज आया, तो उनकी पत्नी बबीता कुमारी ने उसका जवाब दिया। इसके बाद मैसेज का सिलसिला बढ़ गया और गलत मैसेज आया। जब उनकी पत्नी ने विरोध किया, तो दूसरे पक्ष के लोग उनके घर पर आकर उनकी पत्नी और परिवार के साथ मारपीट की।
शिक्षक ने आरोप लगाया है कि उन पर और उनके परिवार के सदस्यों पर गलत आरोप लगाए गए और मारपीट की गई। आपातकालीन सेवा 112 की पुलिस ने दोनों पक्षों के जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया और उनका इलाज शुरू कराया। फिलहाल, दोनों पक्षों के लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल, इस पूरे मामले में न तो शिक्षक पक्ष और न ही लड़की के परिवार ने पुलिस में कोई आवेदन दिया है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर व्हाट्सएप पर गलत मैसेज करने का आरोप लगा रहे हैं।