Edited By Swati Sharma, Updated: 08 Jul, 2025 03:56 PM

Madhubani Crime News: बिहार में मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर...
Madhubani Crime News: बिहार में मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर गेहुंआ नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान बहुअरवा गांव निवासी बद्री यादव (68) के रूप में की गयी है। बद्री यादव की गोली मारकर हत्या की गई है।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।