Edited By Swati Sharma, Updated: 04 Jul, 2025 02:42 PM

Bettiah Crime News: बिहार के बेतिया जिले से झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक पूर्व मुखिया ने पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में...
Bettiah Crime News: बिहार के बेतिया जिले से झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक पूर्व मुखिया ने पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के महुअवा डीह टोला का है। वारदात मंगलवार की रात की बताई जा रही है। मृतकों की पहचान रायबारी महुअवा पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद कुमार श्रीवास्तव (65 वर्ष) और उनकी पत्नी आशा देवी (60 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पूर्व मुखिया के पास सैकड़ों बीघा जमीन थी, लेकिन कटाव से उनकी सारी जमीन नदी में बह गई, जिसके बाद अरविंद कुमार को कैंसर हो गया। बीमारी के इलाज में उन्होंने अपनी संपत्ति और जेवरात बेच दिए। साथ ही कर्ज भी ले लिया। वे आर्थिक और मानसिक रूप से इतना टूट गए कि उन्होंने यह खौफनाक कदम उठा लिया। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से जल्दबाजी में शवों का अंतिम संस्कार भी कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को शव नहीं मिले। पुलिस का कहना है कि जल्दबाजी में अंतिम संस्कार किया जाना संदेहास्पद है। फिलहाल जांच तेज कर दी है। पुलिस ने जब बुधवार को पूर्व मुखिया के घर की तलाशी ली तो दो बंदूकें और एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा हुआ था, "न जमीन बची, न शरीर में ताकत। कैंसर ने सब कुछ खत्म कर दिया। अब और नहीं झेल सकता।" फिलहाल, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।