Edited By Swati Sharma, Updated: 25 Apr, 2025 10:44 AM

Chhapra News: बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सिवान रेलखंड के एकमा स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय एक युवक की मौत कटकर हो गई है। वहीं, इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। रेलवे सुरक्षा बल एकमा स्टेशन सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि...
Chhapra News: बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सिवान रेलखंड के एकमा स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय एक युवक की मौत कटकर हो गई है। वहीं, इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
रेलवे सुरक्षा बल एकमा स्टेशन सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि माने मठिया गांव निवासी प्रवीण भारती का पुत्र शिवम भारती (25) ट्रेन से उतरते समय उसके चक्के की चपेट में आ गया। जिसके कारण उसके दोनों पैर कट गए। घायलावस्था में परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। रेलवे सुरक्षा बल की पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।