Edited By Harman, Updated: 18 Apr, 2025 01:08 PM

बिहार के अररिया जिले से एक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, दरअसल यहां आज यानी शुक्रवार को शादी समारोह में जा रही बस ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार 21 यात्री घायल हो गए, जिनमें 4 की हालत नाजुक बताई जा रही...
अररिया (राकेश कुमार भगत): बिहार के अररिया जिले से एक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, दरअसल यहां आज यानी शुक्रवार को एक शादी समारोह में जा रही बस ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार 25 यात्री घायल हो गए, जिनमें 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है।
यूपी से पूर्णिया शादी समारोह में जा रही थी बस
मिली जानकारी के अनुसार, फारबिसगंज एनएच-27 फोरलेन पर रामपुर पावर ग्रीड के पास की है। बस उत्तरप्रदेश के अंबेडकरनगर के टांडा से पूर्णिया मधुबनी की ओर जा रही थी। बस में सवार अधिकांश यात्री एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। बस में वधू पक्ष के लगभग 35 लोग सवार थे, जिसमें दुल्हन कुमारी शिल्पा भी शामिल थी। शादी पूर्णिया के मधुबनी स्थित एक होटल में तय थी। सभी घायलों को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल लीलावती देवी, श्यामराम, इंदु कुमारी और निधि कुमारी को हायर सेंटर रेफर किया गया।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।