Edited By Swati Sharma, Updated: 11 Apr, 2025 10:33 AM
Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि की चपेट (Bihar Lightning Death News) में आने से 25 लोगों की मौत (25 People Died) हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से जारी बयान के...
Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि की चपेट (Bihar Lightning Death News) में आने से 25 लोगों की मौत (25 People Died) हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से जारी बयान के अनुसार, नालंदा में 18 लोगों की मौत हुई। इसके बाद सीवान में दो, कटिहार, दरभंगा, बेगूसराय, भागलपुर और जहानाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
CM नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान
बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इन घटनाओं में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने हालांकि दावा किया कि इन घटनाओं में 50 से अधिक लोगों की मौत हुई है। यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘बिहार में आंधी, तूफान, बारिश, वज्रपात, वृक्ष व दीवार गिरने की विभिन्न घटनाओं में 50 से अधिक दुखद मौतों से मर्माहत हूं। सभी मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर आपदा से प्रभावित परिवारों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें।'' उन्होंने बिहार सरकार से मांग की कि वह सभी पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दे। बुधवार को बिहार के चार जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 13 लोगों की मौत हो गई थी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, किशनगंज, अररिया, सुपौल, गया, सीतामढ़ी, शिवहर, नालंदा, नवादा और पटना सहित कई जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' (सावधान रहें) जारी किया है। इन जिलों में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा, ‘‘मधुबनी, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, किशनगंज, अररिया, सुपौल, गया, सीतामढ़ी, शिवहर, नालंदा, नवादा, पटना में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश, आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाएं (40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से) चलने की संभावना है।''