Edited By Swati Sharma, Updated: 24 Apr, 2025 05:53 PM

Gaya Crime News: बिहार के गया जिले में दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली है। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के...
Gaya Crime News: बिहार के गया जिले में दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली है। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के छकरबंधा थाना क्षेत्र के कचनार गांव के समीप जंगल की है। मृतक युवक की पहचान कचनार गांव निवासी सत्येंद्र सिंह भोक्ता के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह कुछ लोग जंगल की तरफ जा रहे थे तभी उनकी नजर खून से लथपथ पड़े शव पर पड़ी। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मृतक युवक के शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।