Edited By Swati Sharma, Updated: 17 Apr, 2025 12:25 PM

Bihar Crime News: बिहार के रोहतास जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदतन पीर पहाड़ी के निकट आज एक युवक की गोली मार हत्या (Youth Shot Dead) कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने गुरुवार को बताया कि...
Bihar Crime News: बिहार के रोहतास जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदतन पीर पहाड़ी के निकट आज एक युवक की गोली मार हत्या (Youth Shot Dead) कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने गुरुवार को बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आलमगंज में घोसीयान मुहल्ले का रहने वाला मजनू गद्दी मजदूरी करता था। बताया जा रहा है आपसी रंजिश में किसी ने उसकी गोली मार का हत्या कर दी। कुमार ने बताया कि पहले इस घटना को एक दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई, लेकिन बाद में छानबीन में स्पष्ट हुआ कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई है। वारदात के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है।
इधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन एवं अन्य लोगों ने घटनास्थल पास शव के साथ सासाराम के पुराने जीटी रोड से राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर जाने वाले रास्ते को चंद तन पहाड़ी के पास जाम कर दिया। लेकिन, मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक के समझाने के बाद जाम समाप्त कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।