रोहतास में पहाड़ी के पास युवक की गोली मारकर हत्या....दहशत में लोग; सामने आई वारदात की बड़ी वजह

Edited By Swati Sharma, Updated: 17 Apr, 2025 12:25 PM

a young man was shot dead near a hill in rohtas

Bihar Crime News: बिहार के रोहतास जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदतन पीर पहाड़ी के निकट आज एक युवक की गोली मार हत्या (Youth Shot Dead) कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने गुरुवार को बताया कि...

Bihar Crime News: बिहार के रोहतास जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदतन पीर पहाड़ी के निकट आज एक युवक की गोली मार हत्या (Youth Shot Dead) कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने गुरुवार को बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आलमगंज में घोसीयान मुहल्ले का रहने वाला मजनू गद्दी मजदूरी करता था। बताया जा रहा है आपसी रंजिश में किसी ने उसकी गोली मार का हत्या कर दी।  कुमार ने बताया कि पहले इस घटना को एक दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई, लेकिन बाद में छानबीन में स्पष्ट हुआ कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई है। वारदात के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है।  

इधर,  सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन एवं अन्य लोगों ने घटनास्थल पास शव के साथ सासाराम के पुराने जीटी रोड से राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर जाने वाले रास्ते को चंद तन पहाड़ी के पास जाम कर दिया। लेकिन, मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक के समझाने के बाद जाम समाप्त कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!