Edited By Harman, Updated: 21 Apr, 2025 12:06 PM

ताजा घटना पटना से सामने आई है, जहां रविवार देर रात को बेखौफ बदमाशों ने जदयू नेत्री को गोली मारकर घायल कर दिया है।
Firing on JDU leader Soni Nishad in Patna: बिहार के पटना में बदमाशों ने आतंक मचा रखा है। अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा घटना पटना से सामने आई है, जहां रविवार देर रात को बेखौफ बदमाशों ने जदयू नेत्री को गोली मारकर घायल कर दिया है।
जदयू नेत्री को हाथ और सीने में मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के दुजरा इलाके की है। घायल जदयू नेत्री की पहचान सोनी देवी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोनी निषाद पर रविवार रात बदमाशों ने फायरिंग की है। जदयू नेत्री को हाथ और सीने में गोली लगी है। वहीं वारदात को अंजाम दे आरोपी फरार हो गए। गोली लगने से जदयू नेत्री सोनी निषाद बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। आनन-फानन में जदयू नेत्री को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है किसी पुराने विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है।
पुलिस की कार्रवाई
इधर घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और अपराधियों की तलाश में जुट गए हैं।