Edited By Harman, Updated: 21 Apr, 2025 02:52 PM

अररिया जिले में एक रूह कंपा देने वाली वारदात की खबर सामने आ रही है जहां एक चाय दुकानदार को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। वहीं बदमाशों ने शख्स को मारकर उसका शव नहर के पास फेंक दिया।
Araria Crime News: अररिया जिले में एक रूह कंपा देने वाली वारदात की खबर सामने आ रही है जहां एक चाय दुकानदार को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। वहीं बदमाशों ने शख्स को मारकर उसका शव नहर के पास फेंक दिया।
हत्या कर शव फेंका गया नहर किनारे
मिली जानकारी के अनुसार घटना नगर थाना क्षेत्र के जहांगीर बस्ती नहर के समीप की है। मृतक शख्स की पहचान 40 वर्षीय मोहम्मद कलाम के रूप में हुई जो कि एक चाय की दुकान चलाते थे। बताया जा रहा है कि मोहम्मद कलाम रविवार रात को किसी काम से बाहर गए तो वापस नहीं लौटे। वहीं स्थानीय लोगों ने सोमवार को उनका खून से लथपथ शव नहर के समीप पड़ा देखा। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। बताया जा रहा है कि चाकू से गला रेतकर मोहम्मद कलाम को मारा गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मोहम्मद कलाम के दो छोटे बच्चे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।